बच्चों ने किया रासलीला का भव्य मंचन


गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन में 05 से 29 जून 2023 तक रासलीला प्रशिक्षण कार्यशाला के उपरांत प्रशिक्षित बच्चों ने बैरिन भई बांसुरी रासलीला का मंचन किया। ये मंचन श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम रमणरेती (महावन) में महामंडलेश्वर गुरूशरणानंद जी महाराज की उपस्थिति में किया गया। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजाकांत मिश्र जी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप जी ने रासलीला मंचन करने वाले बालत्क-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। महामंडलेश्वर गुरूशरणानंद जी महाराज ने सभी को आर्शीवाद दिया।


Copyright © 2024-25 Geeta Shodh Sansthan Evam Rasleela Academy. All Rights Reserved, Maintained by SPARK